www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मोहल्ला सारवान से सऊदी अरब में स्थित मक्का मदीने में हज करने के लिए जा रहे सरदार खान पडियार ने इस्तकबाल ए हाजी कार्यक्रम का आयोजन रखा जिसमें गणमान्य लोगों ने शिरकत करके पडियार को सांफ़ा बंधवाया तथा मालाए पहनाई व पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर सरदार खान पडियार ने कहा कि हमको बहुत अच्छा लग रहा हैं ख़ुदा सबकी तमन्नाएं पूरी करे। इस अवसर पर भामाशाह मामराज जाँगिड़, हाजी गफ्फार खान पडियार, अब्दुल रशीद खान पडियार, हाजी बुन्दू खान पडियार, हाजी अब्दुल रज्जाक खान पडियार, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, निसार खान पडियार, मुश्ताक खान पडियार, जयपुर के अब्दुल रज्जाक खान, मुन्ना खान, हाजी सईद खान, बाबू लाल जाँगिड़, चौमू के जमशेर खान लोहानी, असगर खान, सीताराम यादव, गुलाब असवाल, सुरेश असवाल, आनन्द मिश्रा, राधेश्याम नवरंगा, सिद्धार्थ गुर्जर, अब्दुल लतीफ खान पडियार, शरीफ खान पडियार, फैय्याज खान पडियार, महेंद्र गुर्जर, क़य्यूम खान, वहीद खान, सलीम खान पडियार, शंकर लाल आदि उपस्थित थे।