दो अलग-अगल जैन सप्रंदाय के मुनियो का हुआ आध्यात्मिक मिलन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। जिले के लाछुड़ा ग्राम स्थित पारसमल भलावत के निवास स्थान पर दो अलग-अलग जैन सप्रंदाय के मुनियो का आध्यात्मिक मिलन हुआ। जानकारी के अनुसार शांत क्रांति आचार्य विजय राज मुनि म.सा. के शिष्य मुनि नवीन प्रग्र म.सा., मुनि जागृत म.सा., मुनि अभैद प्रिय म.सा., मुनि प्रसन प्रिय म.सा.,मुनि निखिल प्रिय म.सा. विहार यात्रा के दौरान लाछुड़ा ग्राम स्थित तेरापंथ सभा भवन में विराजित आचार्य मुनि श्रीमहाश्रमण जी के शिष्य मुनि हर्ष लाल म.सा., मुनि आनंद कुमार इत्यादि का आध्यात्मिक मिलन हुआ।

इसके पश्चात सभी संत मुनि तेरापंथ सभा भवन में पधारे जहां दोनों संतो के बीच धार्मिक चर्चा हुई, एवं एक दूसरे से क्षमा याचना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही सेवादार देवी सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।