शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्वालय में स्नातक पार्ट प्रथम कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुयी। प्राचार्य डॉ0 ज्ञानप्रकाश दायमा ने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 27 जून से महाविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाईन प्रवेश के लिये आवेदन कर सकत है। आवेदन की अन्तिम तिथि 9 जुलाई है। अंतरिम सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई को होगा।