पिंकसिटी प्रेस क्लब में बच्चों का किया उत्साहवर्धन
www.daylife.page
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्मकालीन बालअभिरूचि शिविर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मार्शल आर्ट क्लास का अवलोकन करते हुए बच्चों के संग पंच लगाए। निर्भया स्क्वाड ट्रेनर ममता एवं शीला से आत्मरक्षा के गुर सीखे। महापौर को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण ले रहे बच्चें खासे उत्साहित नजर आएं। बच्चों ने महापौर के साथ सेल्फी पाइंट पर बारी बारी से अनेक फोटो खिंचवाएं।
महापौर सौम्या ने शिविर में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गर्मियों की छुटटी के दौरान बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना जरूरी है। बच्चों में अनन्त ऊर्जा होती है और ये कल का भविष्य है। उन्होनें क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक अनिता शर्मा एवं क्लब कार्यकारिणी को समर कैम्प आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि शिविर में मार्शल आर्ट, डांस, पेंटिंग जैसी अनेक विधाओं के साथ महिला सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वार्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों का निरन्तर होना आवश्यक है। नगर निगम की ओर से भी प्रत्येक वार्ड में निर्भया स्क्वाड के सहयोग से आत्मरक्षा के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने महापौर सौम्या गुर्जर का अभिनन्दन करते हुए कहा कि इस शिविर में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी मेहन्दी, योग एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि शिविर संयोजक अनिता शर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर में सुबह 7 बजे से ही बच्चे योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षित अध्यापक से ट्रेनिंग ले रहे है।