www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव महाजन ने सभी विभागों की स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की साथ ही नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी एवं अजमेर विद्य़ुत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी प्रकट की साथ ही उन्हे सख्त लहजे में निर्देश दियें कि सरकार की योजनाओं पर ध्यान दें, नही तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने महाजन को अब तक चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवारों की संख्या की जानकारी दी। साथ ही उन्होने आश्वासन दिया कि शेष रहे परिवारों को इस योजना से जोड दिया जायेगा। इस पर महाजन ने कलेक्टर मोदी द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान, एमजी हॉस्पिटल पीएमओ अरूण गौड़, उपवन संरक्षक डीपी जागावत, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, सूचना जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छीपा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।