www.daylife.page
भीलवाड़ा। राज्य का पर्यटन विभाग अजमेर-पुष्कर, नागौर एवं भीलवाड़ा के पर्यटन स्थलों पर शीघ्र ही गाइड नियुक्त करने जा रहा है। जो आने वाले पर्यटकों को संबंधित स्थल की पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगें। विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि इन तीन जिलों में दो सो से अधिक पर्यटन गाइड की भर्ती होगी। इसके लिए विभाग ने गाईड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। बकायदा परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगें चयनित गाईड को विभाग की और से लाईसेन्स दिए जाएंगे, गाईड उपलब्ध होने से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक राज्य की कला एवं संस्कृति से परिचित होगें एवं साथ ही नवीन पर्यटक स्थल भी देख पाएगें। जिले के साथ ही राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना बढेगी।