भीलवाड़ा। मुख्य डाकघर के अधिनस्थ कार्य कर रहे सैकड़ो डाकिये शहर में साधारण डाको का महिनो तक वितरण नही करते है। इसी बात को लेकर सैकडो लोगो ने श्री नामदेव समाज सेवा समिति मेवाड़ महासभा के नेतृत्व में गौल प्याऊ चोराहे स्थित मुख्य डाकघर के अधीक्षक गोविन्द कुमार वैष्णव एवं उप अधीक्षक रमेश चन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डाक कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया है कि साधारण डाकों (पोस्टकार्ड, लिफाफे, समाचार पत्र, पत्र-पत्रिकाए इत्यादि) का वितरण महिनो तक नही करते है। यहा तक कि रजिस्टर्ड डाक भी एक-एक सप्ताह तक रोके रखते है। समिति का सदस्यो का यह भी आरोप है कि भीलवाड़ा डाक विभाग केे कर्मचारियो ने शहर में निजी कोरियर सर्विस को बढावा देने की नियत से डाको का वितरण नही करते है। यह ज्ञापन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बुला के नेतृत्व में दिया गया।
भीलवाड़ा के डाकिये नही करते है साधारण डाको का वितरण
www.daylife.page