जैन कांफ्रेंस की प्रांतीय महामंत्री कोठारी ने किया गौशाला का अवलोकन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे में श्री मातेश्वरी गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में पल रही निराश्रित गायों की उचित देखभाल की जानकारी लेने के लिये जैन कांफ्रेंस महिला शाखा की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती चन्दा कोठारी एवं शांति जैन महिला मण्डल की सचिव श्रीमती सरिता पोखरना ने गौशाला का आकस्मिक अवलोकन कर गायों को गुड़ खिलाया एवं बच्छडों के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान गौशाला के व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत ने गौशाला में पल रही निराश्रित गायों के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि यह जिले की एक मात्र गौशाला है जो बिना सरकारी अनुदान के पिछले कई वर्षो से चल रही है। गौशाला के अन्य उत्पाद एवं गायो का दुध बाजार में न बेचकर उनके बछडों को भी पिलाया जाता है। ताकि बछडे हष्ट पुष्ट हो सकें। गायों के लिये चारे पानी की व्यवस्था गुप्त भामाशाहों के सहयोग से की जाती है। इस दौरान समाजसेवी मुकेश पोखरना सहित गौशाला के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।