अंजुमन अरबाबे नज़र जयपुर की जानिब से ईद मिलन समारोह

www.daylife.page

जयपुर। अंजुमन अरबाबे नज़र ने बदनपुरा गंगापोल मे बिजनेसमेन इदरीस कुरेशी की सदारत में ईद मिलन शान के साथ मनाया गया। अंजुमन अरबाबे नज़र के सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने ईद का त्योहार और ईद मिलन की अहमियत पर रोशनी डाली कि हिन्दुस्तान की आज़ादी के बाद अलग अलग धर्मों के आपसी मेल जोल को बढ़ाना बहुत ज़रूरी और फाएदामंद समझ कर मिलन के प्रोग्राम आयोजित किये गये तो आपसी भाईचारे में इज़ाफा हुआ। सभी धर्मों के लोग ऐसे मिलन समारोह मनाने लगे। इस मकसद के तहत ईद मिलन मनाया गया। 

इस समारोह में मुख्य अतिथि रवि लोहिया ने कहा कि धार्मिक एकता से ही हमारा देश मज़बूत हो सकता है मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह ईद मिलन एकता बनाये रखने में मददगार साबित होगें। समाज सेवक आज़म खां ने कहा कि ईद मिलन जरूर कामयाब होगा इसका सबूत यह है कि इस मिलन में विभिन्न धर्मों के लोग शामिल होते हैं। इस मिलन में गीत संगीत भी पेश किया गया। जयपुर के मशहूर गायकों बेहतरीन समां बांधा.. अबुलकलाम. ज़ाकिर हुसैन, चांद मलिक, शाहिद अंसारी, वैभव शर्मा, सलीम खान ओर सपना महता ने अपने खूबसूरत गीत सुनाऐ। मेहमान श्रीमती सुष्मिता सिंह ने कहा कि इस मिलन में शरीक होकर पता चला कि गंगा जमनी तहज़ीब बहुत सुन्दर तहज़ीब है इस तहज़ीब को बढ़ानी चाहिए। खीर सिवय्यों के लंच के साथ प्रोग्राम खत्म किया गया। आखिर में कार्यक्रम के संचालक और अंजुमन सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।