चौमू। खोरालाडखानी गाँव मे 300 वर्ष पुराने श्रीनृसिंह मंदिर मे जीर्णोद्धार के बाद हवन, कलश यात्रा व भगवान को नगर भ्रमण कराया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रामहेत शर्मा, नंद किशोर, सुरेश, शंकर शरण, घनश्याम,केशव, गोपाल, कृष्ण कुमार व ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंदिर सेवक परिवार के सदस्य राजीव शर्मा ने जानकारी दी।
300 वर्ष पुराने नृसिंह मंदिर का जीर्णोद्धार
www.daylife.page