परीक्षा में पास बच्चों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। तक्षशिला निःशुल्क पुस्तकालय में चल रही अंग्रेजी की क्लास की परीक्षा ली गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

महीनों से चल रही क्लास को सीबीएसई पैटर्न के अध्यापक राजेन्द्र बुनकर तैयारी करवा रहे। सुपर-30 बच्चों की इंग्लिश की लिखित परीक्षा ली गई।जिसमें समान अंक आने पर नवीन मोहनपुरिया व नवव्या मोहनपुरिया को प्रथम वंशिका जाजोरिया को द्वितीय स्थान तथा अमन खजोतिया को तृतीय स्थान आने पर रामजीलाल खजोतिया शाखा प्रबंधक के हाथों से सम्मानित किया गया।

अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच ने बताया कि उक्त क्लास में बच्चों को इंग्लिश लेंग्वेज में परफेक्ट किया जाएगा जिससे भविष्य में अपना सूपर मुकाम हासिल कर सके।