शादी से दिया स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शादी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति से लिए महज 100 रुपए का कन्यादान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रामनवमी के अबूझ सावे पर रविवार को शहर के तमिया स्टेडियम के समीप एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया की पुत्री के विवाह में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को समर्पित अपनी तरह की अनूठी शादी में दूल्हा दुल्हन ने जहां पौधा रोपकर अनुठा संदेश दिया। शादी पंडाल के मुख्य द्वार पर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर भी लगाए गए। साथ ही शादी में कन्यादान में महज प्रत्येक व्यक्ति से ₹100 ही लेकर सामाजिक बदलाव की शुरुआत की। इस अनूठी पहल को मेहमानों के साथ-साथ आमजन ने भी सराहा। 

जानकारी के अनुसार शहर के तमियां स्टेडियम के समीप रामनवमी पर एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया की पुत्री सीए सुमन तथा गुलाब बाड़ी निवासी सुणीलाल दादरवाल के पुत्र डॉ रोशन की शादी हुई। शादी में वधु के पिता सुल्तान सिंह पलसानिया ने सभी लोगों से मात्र ₹100 लिए। वही शादी में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण से लेकर सादगी का संदेश दिया गया। सादगी के साथ दूल्हा-दुल्हन ने शादी के साथ फेरे लिए। दुल्हन सुमन ने कहा कि लोगों का पर्यावरण व स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया कदम ही उनकी शादी का उपहार है। 

शादी में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा, घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष उर्मिला जोगी, बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी, ए यू बैंक के एमडी संजय अग्रवाल, प्रधान मंजू शर्मा, शंकर लाल यादव, पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।