मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल साहब से मनोहरपुर मोहल्ला सारवान के बाशिंदों ने खराब बोरिंग को ठीक करवाने व रोड के ऊपर पाइप लाइन डलवाने की मांग की है।
मोहल्ला सारवान के बाशिंदों ने बताया कि मोहल्ला सारवान में एच के लोहानी पैलेश के सामने बोरिंग को खराब हुए कई साल हो गए है इससे जनता परेशान चल रही हैं। इधर आधे मोहल्ले में रोड के ऊपर पाइप लाइन डाल दी गई जबकि आधे मोहल्ले में रोड के ऊपर पाइप लाइन नही डाली गई हैं इससे मोहल्ले वासी परेशान हो रहे है। मोहल्लेवासियों ने जो क्षेत्र वंचित है उसमे अविलम्ब रोड के ऊपर पाइप लाइन डलवाने व बोरिंग को ठीक करवाने की मांग की हैं।