योगी बनकर कर्म करने का दिया संदेश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउन्सलिंग एंड मोटीवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता समेकित बाल विकास सेवा विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. भागचंद बधाल रहे, उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए वेदों और उपनिषदों का दृष्टान्त देकर 12 सूत्र बताते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी असम्भव नहीं है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने अन्दर प्रबल इच्छा जाग्रत कर कर्म योगी बनकर कर्म करते रहना चाहिए, साथ ही ईश्वर में अटूट आस्था रखनी चाहिए। 

उन्होंने सामान्य ज्ञान के कई प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भी प्रदान की। एच. डी. जोया ने भी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा ने की। डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं मंच संचालन डॉ. जया राय ने किया। कार्यक्रम में डॉ. डी. सी. डूडी, डॉ. रामस्वरूप साहू, डॉ. राधा कृष्ण, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।