राष्ट्र निर्माण में उच्च कोटि शिक्षा का महत्पूर्ण स्थान : जगदीश धनखड़

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रगति के पथ पर पहुंचने के लिये जीवन में हर इंसान को कड़ी परीक्ष्रा के दौर से गुजरना पड़ता है। कठिन तपस्या के बिना आप अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर सकते हैं। यहां की आदर्श विद्या मंदिर में करीब साठ लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित भवन के लोकापर्ण समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में उच्च कोटि की शिक्षा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। शिक्षा की अलख जगाये बिना किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है। युवा पीढी को शिक्षा के साथ साथ तकनीकी क्षेत्र में दक्षता हासिल करना चाहिये, शिक्षित करना भी एक प्रकार से राष्ट्र की सेवा कहलाती है। 

राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने केन्द्र की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे बच्चों पर पड़ने वाला मानसिक बोझ भी कम होगा तथा नये राष्ट्र के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण नतीजे भी देखने को मिलेंगे। विश्व में जिस प्रकार से भारत का वर्चस्व लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हे, यह हमारे लिये एक गौरव की बात है कि विश्व पटल पर हमारी हर बात को सुना जा रहा है। इससे बड़ा प्रमाण कोई दूसरा नहीं हो सकता है कि विश्व में महामारी फैलने के दौरान इस पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण करने में जो सफलता मिली वह किसी से छिपी नहीं है, विपरीत परिस्थितियों में दुनिया के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है। इस मौके पर राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत सहित अनेक लोगों ने शिरकत की।