झुलसती गर्मी में बच्चों ने भी खुदा की रज़ा के लिए रोजा रखा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अपने सब्र का इम्तिहान देकर यानी रोजे रखकर जहा जवान लोग अपने ख़ुदा को राजी  करने में लगे है वहीं छोटे छोटे बच्चे बच्चे भी अपने सब्र का इम्तिहान देकर रब की रज़ा के लिए भूख, प्यास और इबादत कर रहे हैं। 

छोटे बच्चे भी रोजाना सहरी के वक़्त उठ जाया करते हैं और रोजे रखने की ज़िद करते हैं। इस झुलसा देने वाली गर्मी से बड़ो के भी हलक सुख जाते हैं, प्यास सताती हैं ऐसे में छोटे बच्चे कैसे रोजे रख पाएंगे। ये सोचकर माता-पिता इनको कहते हैं कि बरसात के दिनों में रोजे रख लेना लेकिन बच्चों ने ज़िद करके रोजा रखा।  जब दोपहर के बाद में इनको पानी की प्यास सताने लगी तो इस पर घर के बुजुर्गों ने इनका ध्यान हटा कर ख़ुशी का इजहार करते हुए इनको नए-नए कपड़े पहनाकर आसपास में घुमाया मालाए पहनाई और अल्लाह का शुक्र अदा किया। इफ्तार के बाद बच्चों के परिवार सहित मोहल्ले व आसपास वालों ने मिलकर बच्चों की दावत की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय अफजल पडियार,12 वर्षीय अजमल पडियार,12 वर्षीय अजहर पडियार ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखकर सबको ख़ुश कर दिया। सहरी से लेकर इफ्तार तक इन बच्चों ने लगभग 15 घण्टे तक भूखे प्यासे रहकर एक रोजदार की तरह रोजा रखा।  

इस मौके पर समाज सेवी हाजी गफ्फार खान पडियार, सरदार खान पडियार, अब्दुल रज्जाक खान पडियार, मुश्ताक खान पडियार, अब्दुल लतीफ़ खान पडियार,मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, पत्रकार जाफर खान लोहानी, लोहानी न्यूज सर्विस मनोहरपुर के संचालक मोहम्मद फरमान पठान, अब्बास खान, सेफ खान, शोहराब खान, सद्दाम खान, अबरार खान, शाकिरखान, शाहबाज पडियार, एजाज खान, सलमान खान आदि ने मुबारकबाद दी।