www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के अगरपुरा ग्राम के ग्रामीणों ने परीक्षा सेन्टर को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षो से अगरपुरा ग्राम स्थित राजकीय विद्यालय में पढने वाले छात्र छात्राओं की परीक्षाएं वही पर आयोजित की जा रही थी। मगर इस वर्ष परीक्षा प्रभारी एवं सुवाणा स्थित नोडल प्रभारी ने जानबूझकर कक्षा 05 में पढने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा सेन्टर 08 किलोमीटर दूर हलेड कस्बे में कर दिया।
जहां प्रातः 07 बजे परीक्षा देने जाने के लिए कोई साधन तक उपलब्ध नहीं है। वही अगरपुरा विद्यालय से सुवाणा की दूरी मात्र 03 किलोमीटर है। जहा आने जाने के लिए हर समय साधन उपलब्ध रहते है। फिर भी परीक्षा सेन्टर सुवाणा नही दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि अगरपुरा विद्यालय में 18 बच्चे होने के उपरान्त भी परीक्षा सेन्टर नही दिया गया। जबकि सुवाणा ब्लॉक में कई जगह 10 से भी कम बच्चे है। वहा परीक्षा सेन्टर दिया गया।
इनका कहना है
परीक्षा सेंटर की मेंपिग का कार्य डाइट द्वारा किया जाता है। वही इसके लिये जिम्मेदार है।
ब्रहमाराम चोधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा
परीक्षा सेन्टर की मेंपिग सीबीईओ सुवाणा कार्यालय द्वारा की गई है परीक्षा सेन्टर क्यो नही दिया वो ही बता सकते है।
माया माथुर, प्रधानाचार्य एवं नोडल प्रभारी, सुवाणा