चंदवाजी के कुतुबशाह बाबा का मेला 7 मई से 8 को

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम चंदवाजी पुलिस थाने के सामने ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का वार्षिक मेला 7 मई की सुबह झंडा फहराने के साथ शुरू होगा जो कि 8 मई रविवार को कुल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न होगा। 

हजरत कुतुब शाह बाबा मेला कमेटी के अध्यक्ष उस्मान शाह ने बताया की  शनिवार 7 मई को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराया जाएगा इसके साथ ही जायरीनों का आना प्रारंभ होगा और रंग-बिरंगे परिधानों में संज संवरकर विभिन्न प्रकार के वाहनों पर सवार होकर आना प्रारंभ हो जाएंगे। 

शाम को दरगाह को रंग बिरंगी आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट से दूल्हे की भांति सजाया जाएगा। रात 9 बजे बाद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी जिसमें खुदा के हुक्म नबी के तरीके पर चलने की बात कही जाएगी रात्रि 10 बजे से संपूर्ण रात्रि तक राजस्थान के प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी। 

8 मई रविवार को सुबह दरगाह पर कुरान खानी होगी 2 बजे चंदवाजी की जामा मस्जिद से दरगाह तक चद्दर का जुलूस बैंड बाजे के साथ निकलेगा उसमें हिंदू-मुस्लिम जायरीन शिरकत करेंगे फिर 4  बजे बाबा के लंगर वितरित किया जाएगा जिसमें हिंदू मुस्लिम जायरीन शिरकत करेंगे शाम 6 बजे कुल की रस्म के साथ विधिवत मेला संपन्न होगा इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।