राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में वाशरूम का लोकापर्ण

विद्यालय विकास के लिये प्रवासियों ने की 20 देने की घोषणा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में करीब पांच लाख रूपये की लागत से बनाये गये वॉशरूम कॉम्पलेक्स को लोकापर्ण के बाद विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया गया। विद्यालय में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन बढने की स्थिति में इसकी खास जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसके लिये स्कूल प्रशासन की ओर से अनुरोध करने पर नागरिक विकास समिति की ओर से एक प्रस्ताव तैयार कर सांभर क्लब कोलकाता के माध्यम से इसका निर्माण संभव हो सका। 

इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील होने के बाद से ही अनेक भामाशाहों की ओर से दी गयी आर्थिक मदद के बाद कराये गये अनेक विकास कार्यो की श्रृंखला में आज यह अध्याय जुड़ने पर विद्यार्थियों के चेहरे िखल उठे। लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान सांभर क्लब कोलकाता की ओर से विद्यालय में 1 कक्षाकक्ष मय बरामदा व नये सिरे से स्कूल का मुख्य द्वार बनाये जाने का ऐलान किया वहीं रविन्द्र सरोवर फैंड्स फोरम द्वारा 75 हजार रूपये का आर्थिक योगदान तथा स्थानीय नागरिक विकास समिति की तरफ से भी जल मंदिर बनाने की घोषणा की गयी। 

प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार ने बताया कि इस मौके पर कोलकाता क्लब के प्रमुख ओमप्रकाश जोपट, किशनगोपाल बल्दवा, कल्याण सर्राफ, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, भामाशाह जुगल आईदासानी, ओमप्रकाश रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार डांगरा, अनिल कुमार, श्यामसुन्दर जोशी सहित स्कूल स्टाफ व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।