भीलवाड़ा में लेखाकर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राजस्थान एकाउन्टेंट्स एसोसिएशन प्रदेश संघर्ष समिति के आव्हान पर भीलवाड़ा जिले में कार्यरत लेखाकर्मियो ने अपनी लेखा संवर्ग की लम्बित 5 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया ळें जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि इस दौरान गौरव सोनी, विनोद कुमार शर्मा, मनीष बल्दवा, महेन्द्र माहेश्वरी, हरिशंकर विश्नोई, देवीलाल डांगरीवाल, देवीदास मोतियानी, सावन बांगड़, बरदीचंद ऐरवाल, गजानंद कुमावत, गोविंद कुमार बंग, चंदन गोयल, मो. असलम, दीपक कुमार माणम्या, प्रशान्त गौतम, गोपाललाल बियाणी, शारदा शर्मा, यशोदा जीनगर, अजीत सिंह देवल, कमलेश कुमार धोबी, हरी सिंह, जगदीशचन्द्र शर्मा, नरेन्द्र कुमार, गौरव जांगिड़, ओमप्रकाश राव, मो. शब्बीर खान, पिंकी नेहरीया, संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार सैनी, दिनेश कुमार सैनी, रामावतार सिंह, पारसमल गाडरी, श्वेता माहेश्वरी, आशा माली, ओमप्रकाश माली, सीमा कासोटिया, गोपालकृष्ण ईनाणी, मानसिंह राणावत, प्रिया बालोटिया, सोनू सुवालका, हेमन्त फुलवारिया, प्रद्युम्नसिंह भाटी, रविकुमार सोनी, शंभूलाल, आदित्य गर्ग, सुधाकर पाटोदिया, अशोक ओझा, अभय संचेती, मनीषा शर्मा, खेमचंद साधवानी, सुरेश कोठारी, नारायणदत्त मीणा, जगदीशलाल मीणा, सीताराम तेली, मोतीलाल जाट, कृष्णगोपाल लढ़ा, तिलकेश्वर धूपड़, राधेश्याम शर्मा, रविकुमार, राहुल शर्मा, मंजू मीणा सहित अनेक लेखाकर्मी मौजूद रहे।