शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर जुहर को किया सम्मानित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। श्रीवीर तेजाजी महाविद्यालय राड़ावास के व्यवस्थापक नवलकिशोर जाट (जुहर) को जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय झुंझुनूं से कला संकाय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी 2022 की उपाधि से विभूषित किया गया है। इस अचीवमेंट के लिए श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफेयर सोसाइटी राड़ावास द्वारा नवलकिशोर जाट को सम्मानित किया।

सोसायटी के फाउंडर व निदेशक/प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज ओम चौधरी ने कहा कि समाज के युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है और एक ईमानदार अध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा देता है।

चौधरी ने कहा कि सोसायटी उत्कृष्ट सेवाएं देने वालो के सम्मान व उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसके अलावा सोसायटी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और मानवता के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों के सम्मापन व उनके सहयोग के लिए भी सदैव तत्पर रहती हैं।

सोसायटी सचिव विडिओ शंकर लाल डोड़वाड़िया ने कहा की नवलकिशोर जैसी शिक्षाविदों के अथक प्रयासों से समाज का निर्माण हो रहा है। नवलकिशोर ने दिये गए सम्मान के लिए सोसायटी का आभार प्रकट किया।

इस दौरान सोसायटी सदस्य व हनुतपुरा सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़, सोसायटी सदस्य व हनुतपुरा एयू बैंक के प्रबंधक हरलाल बाज्या, सोसायटी सदस्य पंकज कुलदीप जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, सोसायटी सदस्य खुशवन्त सिंह जाट मुरलीपुरा, सोसायटी सदस्य विजय सिंह पालवत हनुतिया एवं कई अन्य सोसायटी सदस्य,युवा शक्ति एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।