भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्सएकेडमी ने अपना तीसरा स्थापना दिवस झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा पूरे सप्ताह अलग-अलग आयोजन किये जा रहे थे, जिसके अंतर्गत बापू नगर बालिका विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाना, बालिकाओ को स्पोर्ट्स किट वितरण, महात्मा गांधी अस्पताल में आज जन्म लेने वाली लाडो को बेबी किट वितरण सहित अनेक कार्य किये गए।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही लाडो सेवा फाउंडेशन का गठन किया गया था इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकल्प संचालित है इसमें से लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के आज 3 वर्ष पूर्ण होकर चौथे वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में शहर की गंदगी साफ करने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे जो लाडो की निरंतर प्रेरणा से डेढ़ सौ लोगों की बस्ती में से अनेक बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाया है जो आज कक्षा तीन चार तक पहुंच चुकी है। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी किशन मालावत, केशव राठौड़, भावेश पारीक दिनेश धोबी, तुलसी छिपा,रचना धोबी, मनीषा लोहार, गंगा सुवालका, नम्रता कंवर, किरण चौहान, संतोष राजपूत, साक्षी राजपूत शीतल राजपूत, रिमझिम राठौड़ ,रिद्धिमा राठौड़, कनिष्का व्यास, वैष्णवी, पायल राठौड़, भावना, टीना, सोनम कंवर, सहित अनेक लाडो ने अपना योगदान दिया कोमल वैष्णव अक्षिता शर्मा भावना कुमावत प्रिया वैष्णव हर्षिता जोशी।