शाहपुरा में आजादी चिकित्सा शिविर आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा स्थित त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर केंद्र सरकार के के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव स्वराज 75 के दौरान श्रम कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से सोमवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसी के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण एवं ई श्रमिक कार्ड शिविर का आयोजन भी हुआ। नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने शिविर का उद्घाटन किया। 

शिविर संयोजक स्वराजसिंह शेखावत ने बताया कि रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा लोगों का पंजीयन कर हाथों हाथ ई श्रमिक कार्ड बनाकर सांसद से वितरित कराये गये। शिविर में अभ्रक खान श्रमिक डिस्पेंसरी, बागोर की मेडिकल आफिसर चंद्रप्रभा व्यास, ढीकोला पीएचसी के डा. राकेश जगरवाल, फार्मेसी आफिसर कृष्णगोपाल जागेटिया, कौशल विकास केंद्र भीलवाड़ा से मुराद अली, रिटेल ट्रेनर सुनीता रानी शेखावत एव उनकी टीम तथा कामन सर्विस सेंटर की टीम द्वारा ई श्रम कार्ड भी बनाये गये। नर्सिंग स्टाफ में अनु सेन, ओमप्रकाश वर्मा, ओम प्रकाश कोली, विनोद कहार, दिनेश कुमावत ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, पार्षद गण, भाजपा पदाधिकारीगण, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंचल बेली सहित कई उपस्थित थे।