भीलवाडा। सखी क्लब भीलवाड़ा के द्वारा संचय माता मंदिर शास्त्री नगर में नृत्य एवं भजनों के साथ फागोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष निशा काकानी ने बताया कि इस दौरान मधु मंत्री, अंजलि धूत, शारदा माहेश्वरी, सीमा कोगटा, मधु अग्रवाल, आशा मूंदड़ा, अनिला अजमेरा, सुनीता बल्दवा, मधु समदानी, अंकिता राठी, मंजू पोखरना, मधु कोगटा, भारती बाहेती, नीलू अजमेरा, सीता लढा, मधु डाड, निर्मला बल्दवा सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी।
सखी क्लब भीलवाड़ा द्वारा फागोत्सव मनाया
www.daylife.page