www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुभाष नगर थाना पुलिस ने विगत दिनों बैंक में रूपये जमा कराने जा रहे पिता पुत्री से सात लाख रूपये की लूट करने वाले अंतर्राजीय छारा गेंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उपाधीक्षक सदर रामचन्द्र चोधरी एवं सुभाषनगर थानाप्रभारी पुष्पा कासोटिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 25 फरवरी को जवाहर नगर निवासी नंदेश्वर शर्मा व उसकी पुत्री भागवंती विवाह विच्छेद से प्राप्त नौ लाख रूपये बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जमा करवाने गये।
दो लाख रूपये जमा कराने के बाद शेष सात लाख रूपये अन्य बैंक जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान कृषि मण्डी चोराहे पर पीछे से आये बाईक सवार दो अज्ञात लोगो ने रूपये से भरा बेग छीन कर भाग गये। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस की साईबर सेल टीम के दीपक जांगिड और चन्द्रपाल सिंह की मदद से पुलिस ने गुजरात गांधीनगर जिले के सरदार नगर थाना क्षेत्र के कुबैर नगर निवासी मुन्ना सिसोदिया 55 पुत्र जयसिंह राठौड़ एवं रविन्द्र उर्फ रविया पुत्र बच्चु भाई को गिरफ्तार किया।
आरोपियो को पकडने में उपनिरीक्षक दलपत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल लोकेश, भूपेन्द्र व ओम सिंह का योगदान रहा। आरोपियों को गुजरात से भीलवाड़ा लाते समय उदयपुर जिले के प्रसाद थाना क्षेत्र के पराई गांव के पास पुलिस जीप पर अचानक पहाड़ो से पत्थर आ गिरे जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई वही उपनिरीक्षक दलपत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।