मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर को नगरपालिका में तब्दील करने से अब मनोहरपुर में विकास के कई काम होंगे और साफ सफाई की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका बनने पर मनोहरपुर को साफ-सफाई के लिए अलग से बजट मिलेगा। साथ ही स्टाफ में अनेक पदों पर नौकरी मिलने का रास्ता खुलेगा जिनमें बिजली, सफाई कर्मचारियों की भी भर्ती होगी। नगर पालिका सफाई के साथ साथ अनेक कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया अपना सकेगी। इसके साथ ही यहां दमकल की व्यवस्था होगी। जिससे आसपास होने वाली आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में सफलता मिलेगी। मनोहरपुर नगरपालिका बनने से यहां आस-पास की 5 पंचायतों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही कार्य करने में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। क्षेत्र को स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी।