मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये करके गरीबो को तोहफा दिया है - बेनीवाल
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मनोहरपुर को नगर पालिका बनाने पर विधायक आलोक बेनीवाल का नागरिग अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता सरपंच सुनीता प्रजापत ने किया। कार्यक्रम में शाहपुरा नगर पालिका के चेयरमैन बंशीधर सैनी, प्रधान मंजू शर्मा, उप प्रधान जे पी मान, जिला पार्षद सरोज गुर्जर, हरिनारायण गठाला, पंचायत समिति सदस्य ललिता व्यास, सूफ़ी निजामुद्दीन कादरी विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक करके गरीबो को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास से रोजगार के कई रास्ते खुलते है। पोस्ट मार्टम के लिए भी लोगो को शाहपुरा व निम्स जाना पड़ता है। अब अस्पताल का विकास भी वे करवाकर जनता को तोहफा दे रहे है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे
गांधी चौक में हुआ सम्मान समारोह
इसके बाद गांधी चौक मनोहरपुर पर विधायक आलोक बेनीवाल का नागरिक अभिनंदन समारोह हुआ। जंहा राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपचीखाना को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने पर मुस्लिम समुदाय के रशीद अहमद (वंडरलैंड वाटर पार्क), एडवोकेट रशीद मोहम्मद, वार्ड पंच सलीम खान, सूफी निजामुद्दीन, पूर्व उप सरपंच इस्माइल खान, जाफर पठान आदि ने विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया वही मनोहरपुर अस्पताल की टीम तोपचीवाड़ा व रैगर बस्ती स्कूल को उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर क्रमोन्नत कराने पर लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
समारोह में प्रधान मंजू शर्मा, सरपंच सुनीता प्रजापत, चैयरमेन बंशीधर सैनी, पंचायत समिति सदस्य सूफी निजामुद्दीन कादरी, दीपेंद्र संतका, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र चौधरी, जिला पार्षद हरिनारायण गठाला ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक आलोक बेनीवाल की ओर से कराए गए विकास कार्यों की सराहना की।.
स्टैंड से गांधी चौक तक निकाला जुलूस
इस मौके पर विधायक बेनीवाल का बस स्टैंड से गांधी चौक तक बैंड बाजे से भव्य जुलूस निकाला गया। जंहा रास्ते मे जगह जगह विधायक बेनीवाल स्वागत किया गया।
ये रखी मांग : पंचायत समिति सदस्य सूफी निजामुद्दीन, अशोक व्यास व अविनाश लाटा व दीपेंद्र संतका ने गांव में महिला महाविद्यालय खोलने, उप तहसील को तहसील बनाने की मांग रखी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद : इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शाम सुंदर प्रजापत, शंकर लाल प्रजापत, कैलाश बेनीवाल, रामधन गुर्जर, इस्लाम मंसूरी, अशोक व्यास, बनवारी लाल शास्त्री, रामधन कुलदीप, नवल बुटोल, महावीर सैनी, अशोक बेनीवाल, दीपक मालाकार, सलीम खान, रशीद मोहम्मद सोलंकी, राजेश खाजोतिया, सत्यनारायण हरिजन, सागर हरिजन, महेंद्र गुर्जर, जलदाय विभाग कर्मचारी नेता अश्वनी कुमार, बुन्दू लुहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वही सरपंच संघ शाहपुरा के अध्यक्ष देवन सरपंच रामचंद्र जाट ने सरपंचो की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
51 की माला व 51 मीटर सांफ़ा : विधायक आलोक बेनीवाल को ग्रामवासियो की और से 51 मीटर का सांफ़ा बंधवाया गया व कार्यकर्ताओ के द्वारा 51 किलो की मालाए पहनाई गई।