www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में वार्षिक महोत्सव समारोह आयोजित हुआ। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि जिला परिषद सरोज रामधन गुर्जर व पंचायत समिति सदस्य अशोक व्यास रहे।
इस दौरान आगंतुक अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की प्रथम विजेता बालिकाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम किया गया विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम ओं का रंगारंग कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार के द्वारा मंच संचालक गोपाल कुमार शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।