सिद्ध बाबा आश्रम धवाली धाम में भव्य विशाल मेला लगा



www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सिद्ध बाबा आश्रम धवाली धाम में भव्य विशाल मेले का आयोजन हुआ संत शिरोमणी श्री श्री 1008 छबीले शरण देवाचार्य छितर दास जी महाराज महाराज के सानिध्य में धवाली धाम सिद्ध बाबा आश्रम के प्रांगण में भव्य विशाल मेले का आयोजन किया गया इस दौरान महाराज छितरदास जी एवं भक्तगणो ने मंदिर व सिद्ध बाबा आश्रम पर्वत की परिक्रमा ढोल नगाड़ों ,गाजे-बाजे एवं ध्वज निशान के साथ दी गई। मेले मे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त भक्तजनों ने प्रसादी प्राप्त की गई। 

मेले में आपसी शांति एवं भाईचारा बनाने के लिए पुलिस विभाग के समस्त पुलिसकर्मियों ने अच्छी सेवा दी जिसके चलते उनको मेला कमेटी द्वारा एक-एक शॉल देकर उनका स्वागत एवं मान-सम्मान किया गया।  

विशाल मेले के भव्य आयोजन के इस अवसर पर दूर-दूर से आए भक्त गणों ने महाराज छितरदास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सन्तोष मेहरा, तेजा राम जाट, साधु राम जाट, लाइनमेन रामपाल जाट, कम्पाउण्डर बनवारी लाल जाट, नाथू राम गुर्जर, नरेंद्र योगी, नरेंद्र चोधरी मौजूद थे।