ग्राम न्यायाधिकारी ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर संदेश
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम न्यायाधिकारी पूजा मीना ने कहा है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित किया है। महिलायें किसी भी रूप में कमजोर नहीं है बशर्तें हौंसलों के साथ अपनी मंजिल तय करें, उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटियों के लिये अनेक प्रकार की नीतियां बना रखी है, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सर्वशिक्षा अभियान, खेलो इण्डिया जैसी अनेक कारगर कदम उनके हित में उठाये गये है, उसका भरपूर लाभ उठाना चाहिये। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये यह भी कहा कि आप जिस मुकाम पर पहुंचना चाहते है तो भविष्य को ध्यान में रखते हुये आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि आपको खुद को अंदर से इतना विश्वास पेदा करना होगा कि छोटी से छोटी बाधा भी आपको डिगा नहीं सके। आत्मनिर्भर रहकर जीवन मंे आगे बढ़ना ही सफलता का मूल मंत्र होता है। इस माैके पर प्रधानाचार्या सुश्री उर्मिला वर्मा, अधिवक्ता तबस्सुम रंगरेज, जुल्फिकारूलाल खान, विधिक सेवा समिति के प्रभारी चांदमल सांभरिया सहित स्कूल स्टाफ की भी मौजूदगी रही। इसी प्रकार राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ एवं गांधी अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र के विकास में महिलाओं का योगदान विषय पर संवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कैप्टन डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा की ओर से की गयी। मनु पब्लिक स्कूल सहित अनेक निजी शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।