www.daylife.page
भीलवाड़ा। सहकार भारती के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी धान मंडी में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बाबेल ने बताया कि गोष्ठी में संस्था के दुर्गा लाल सोनी, छीतरमल लड्डा, शिव कुमार वैष्णव,फारुख पठान, अचला सक्सेना, रेखा कानूनगो, दिव्या ओबेराय, सुधा सोलंकी, रंजना पीपाड़ा, किरण जोशी व संजय अग्रवाल सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया।