सांभर की शाकम्भरी कॉलोनी में कई परिवारों को पेयजल की समस्या

हर माह पानी के तीन से चार निजी टेंकर का खर्च उठाना पड़ता है हर परिवार को 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। शाकम्भरी कॉलोनी स्थित कई परिवारों के सामने विगत करीब पांच साल से पेयजल सप्लाई की समस्या बनी हुयी है, जिसकी वजह से पूरे वर्ष ऐसे उपभोक्तों को आवश्यकता के अनुरूप हर माह तीन से चार निजी टेंकर पानी के मंगवाने पड़ते है, जो उनके आर्थिक बोझ भी साबित हो रहा है। यहां के रहने वाले जितेन्द्र पारीक से बात करने बताया कि हमारी कॉलाेनी नगरपालिका से अनुमोदित है तथा पट्टाशुदा है जहां अनेक परिवार आवासीय मकान बनाकर कई सालों से रह रहे है, लेकिन मुख्य समस्या पेयजल से जुड़ी हुयी है जिसके लिए जलदाय विभाग की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये है। 

बताया जा रहा है कि इन परिवारों की ओर से विभाग को अपने स्तर से पाईप लाईन बिछाकर नजदीक से गुजर रही पेयजल लाईन से कनेक्शन दिये जाने के लिये अनेक बार गुहार लगायी जा चुकी है यहां तक विभाग इस मसस्या के निवारण के लिये अनेक बार लिख कर दिया जा  चुका है, चूंकि यहां पर पूरे वर्ष ही पर्याप्त जलापूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रीष्मकालीन सत्र में यह समस्या और ज्यादा विकट हो जाती है, कई बार तो दोगुने दाम देने के बाद भी निजी टेंकर समय पर नहींं मिल पाते है। समस्या की वजह उपभाेक्ताओं को यह बतायी जा रही है कि स्थानीय स्तर पर विभाग के भण्डार में न तो लाईन बिछाने के लिये पाईप है और न ही जरूरी सामान, जिसकी वजह से इन लोगों की कई सालों से समस्याओं का समाधान नहीं हाे पा रहा है। 

यह भी बताना जरूरी है कि इन उपभोक्ताओं की दिक्कत को दूर करने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी पूरी तरह से मूक बनी हुयी है, उनकी ओर से भी सरकार व विभाग पर दबाव बनाये जाने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। इस मामले में विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ओपी वर्मा से बात करने पर बताया कि इस कॉलोनी में पेयजल की समस्या है तो उसका समाधान निकालने के लिये विभागीय कार्यवाही शीघ्र अमल में लायी जायेगी। 

इधर बह रहा व्यर्थ पेयजल : सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के नजदीक हक हाउस के सामने तेली दरवाजा रोड पर पेयजल लाईन आये दिन लीकेज होती रहती है, एक लीकेज को बड़ी मुश्किल से ठीक करवाया जाता हे तो दूसरी जगह से पानी निकलना शुरू हो जाता है। इस मामले मंे यहां के आसपास के दुकानदार अब्दुल सईद, सत्येन्द्र अग्रवाल, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि इस रोड पर आये दिन ही पेयजल लाईन से व्यर्थ पानी बहता रहता है, बताया जा रहा है कि विभाग सीसी सड़क के नीचे कई वर्षों पुरानी पेयजल लाईन है जो काफी कमजोर हो चुकी है, एक तरफ विभाग के पास स्टाफ की कमी है तो दूसरी और संसाधनों का टोटा बना हुआ है। 

जानकारी में आया है कि सांभर में जगह जगह पेयजल लाईन को ठीक करने के लिये इसका निजी आदमी को ठेका भी छोड़ा जा चुका है, इसलिये विभाग को उम्मीद है कि जहां कहीं पर भी पेयजल लाईन लीकेज है या हो जाती है तो उसको तत्काल ठीक करवाने से उनको बड़ी राहत मिलने वाली है। यह बताना जरूरी है कि सड़क पर दूर तक पानी फैला होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।