301 शराब की बोतल सहित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त

अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत मनोहरपुर थाना पुलिस ने बुधवार रात्रि को कार्रवाई करते हुए। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। अवैध अंग्रेजी शराब की 301 बोतल सहित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी जप्त किया है। 

थाना प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि गश्त के दौरान सउनि रामसिंह को मुखबिर से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने की सूचना मिली थी सूचना पर टोल प्लाजा पर मय जाप्ता पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की नाकाबंदी के दौरान कोटपूतली की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रुकवा कर पूछताछ की पूछताछ करने पर संतोषप्रद, जवाब नहीं देने पर गाड़ी को चेक किया। चेक करने पर अवैध अंग्रेजी शराब की 301 बोतल गाड़ी की डिग्गी में भरी हुई थी। जिस पर मुकेश कुमार पुत्र सोमताराम माली, खाराकुंआ भीनमाल जिला जालौर, पन्नाराम पुत्र उदाराम जाट पांचकुंआ भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।