www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान की श्रीमती डाॅ. चन्द्रकला गोठवाल को फिल्म सिटी मुम्बई में मिसेज इंडिया विनर 2022 अवार्ड से नवाजा गया। वह एक सरकारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, तेलीपाडा, चौड़ा रास्ता में सीनियर अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं।
श्रीमती डाॅ. चन्द्रकला अपने आप को हर समय काम व्यस्त रखकर लोगों के जीवन में कुछ बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करती हुई नजर आती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उन्होंने अपनी संस्था स्थापित की जिसका नाम चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट रखा है। हर काम को वे सकारात्मक सोच विचार कर समाज के लिए कल्याण पर कार्य करती रहती है। अपने जीवन में कभी नहीं थककर बैठना, हर समय उन्हे लोगों के बीच सहयोग करते हुए देखा। इस अपनेपन के व्यवहार ने उन्हें सेलीब्रेटी तक पहुंचाने में मदद की। वे कहती हैं कि मुझे इस लम्बे सफर तक पहुंचने का पता ही नहीं चला कि कब मैं इस मक़ाम तक पहुंची। आज भी मैं सोचती हूँ कि समाज में रह कर अपने लोगों के लिए और भी अच्छे से अच्छा कर सकूँ।