www.daylife.page
जयपुर। स्थानीय मानसरोवर शांति योग केंद्र भृगृ पथ पर स्थित पर 10 मार्च से 10 अप्रेल तक नि: शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके अंतर्गत जटिल बीमारियों को योग द्वारा उपचार किया जाएगा।
शांति योग केंद्र की स्थापना जटिल रोगों को देखते हुए की गई है केंद्र की संचालिका राजकुमारी सैनी ने बताया कि केंद्र पर लेडिज जेंट्स के लिये पृथक-पृथक कक्षाएं लगाई जायेगी। केन्द्र पर लकवा, शुगर, माइग्रेन, पीसीओडी, कैंसर, डायलिसिस, तनाव, भय, कमर दर्द, गर्दन दर्द गारन्टी से सभी समस्याओं का निदान नि:शुल्क किया जायेगा। बीमारियों के अनुरोप योग प्रशिक्षण दिया जाता है। कालोनी के काफी लोगों ने पूर्व शिविर में लाभ उठाया है। शिविर में आने के लिये केद्र पर आवेदन फार्म भर कर जमा करा सकते है।