www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के तत्वावधान में रविवार को धार्मिक पाठशाला का शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन प्रत्येक रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक होंगा। धार्मिक पाठशाला शुरू करने का मकसद जैन दर्शन और सिद्धांतो से युवाओं और बच्चों को परिचित कराना।
महिला मण्डल की मंत्री सरिता पोखरणा ने बताया कि इस मौके पर शांति भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़, मंत्री राजेन्द्र सुराणा, आरसी लोढ़ा, मदन लाल सिपानी, नवरतन मल सूरिया, भूपेन्द्र पगारिया, ऋषभ लोढा, मनीष बम्ब, राकेश सिंघवी, मनीष सेठी, चन्द्रसिंह कोठारी, शांति जैन महिला मण्डल की अध्यक्षा स्नेहलता चैधरी, संरक्षिका इंदिरा बाफना, नीतू चैरडिया, मंजू सिंघवी, सरिता चण्डालिया, सरोज सिसोदिया, राखी खमेसरा, विमला सिसोदिया, निर्मला सिंघवी, किरण सेठी सहित महिला मंडल की कई पदाधिकारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ के मंत्री राजेंद्र सुराणा ने किया।