www.daylife.page
जयपुर। इंडियन सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, आइस्पैल राजस्थान फोरम के मंच पर 'रोमेंटिसिस्म रियेलिस्म' विषय पर प्रो. सन्तोष मंगल, हैड अंग्रेजी विभाग, पी.जी. महिला कॉलेज, गंगापुर सिटी ने संवेदनशील चर्चा की। इसे वर्चुअल तरीके से गूगल मीट प्लेटफार्म पर रात 7 बजे डॉ. घनश्याम फाउंडर और जनरल सैक्रेट्री आइस्पैल की मौज़ूदगी में शुरू किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रीति चौधरी (प्रेसीडेंट), हसीना कबीर (कन्वीनर) ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रो. दीपा माथुर हैड अंग्रेजी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय ने प्रभावी तरीके से ज्ञानवर्धन करते हुए सेशन किया। डॉ. नीलू जैन, असिस्टेंट प्रो. JECRC ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया।
डॉ. उर्वशी शर्मा असिस्टेंट प्रो. विलफ्रेड कॉलेज ने प्रोग्राम को संजीदगी से आगे बढ़ाया। डॉ. विशाखा चौहान, प्राध्यापिका तिलक पी.जी. कॉलेज बस्सी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रोग्राम के अंत में हसीना कबीर (असिस्टेंट प्रो. VGU) ने सभी का आभार प्रकट किया।