घड़साना में मारपीट का मामला दर्ज

आर. एन. पारीक की रिपोर्ट  

www.daylife.page

घड़साना। स्थानीय पुलिस थाना में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है थाना अधिकारी मदन लाल विश्नोई ने बताया कि गांव 3 एस टीआर के रहने वाले पूर्णचंद पुत्र रामचंद्र अरोड़ा ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी उसने बताया कि मेरा पुत्र हैप्पी नई मंडी घड़साना में ही जगदीश पुस्तक भंडार में नौकरी करता है। मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे राम सिंह पुत्र गुरदेव सिंह विक्की व कालू पुत्र राम सिंह जाति मजबी निवासी तीन एसटीआर ढाणी के रहने वाले हैं। 

तीनों आरोपी दुकान पर आए जिसके तीनों के हाथों में लोहे का सरिया व लाठियां थी, दुकान पर आते ही मेरे पुत्र हैप्पी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके दाहिने कान की कनपटी से से खून बहना शुरू हो गया जब मेरे पुत्र ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भाग कर आए तब तक तीनों आरोपी भाग गए पुलिस ने मामला धारा 452, 323 आईपीएस में दर्ज कर ली है जांच हैड कांस्टेबल प्रेम गिरी कर रहे हैं।