www.daylife.page
भीलवाडा। द मूवमेन्ट ऑफ इण्डिया फाउन्डेशन’ ने जोधडास चैराहे पर नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित किये जा रहे आरओबी के पीलर में दरारे आने पर जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष दयाराम ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। बनने से पहले ही पिलर में दरारे आ चुकी है जिसको ठेकेदार द्वारा सीमेंट की पुताई कर छुपाया जा रहा है। भविष्य में कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है।
इसकी जानकारी न्यास सचिव को पूर्व में भी दे दी गई थी मगर उन्होने इस पर ध्यान नही दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ठेकेदार से गुणवत्ता का शपथ पत्र लिया जायें। भीलवाडा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी को निर्देश दिया जाए कि मौके पर जाकर आरओबी की गुणवत्ता का अवलोकन करें।