www.daylife.page
भीलवाड़ा। राधे राधे भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भीलवाड़ा द्वारा बसंतो उत्सव मनाते हुए शास्त्री नगर स्थित राम मंदिर में भजनों का आंनद लिया। अध्यक्ष आशा समदानी के अनुसार मंडल की सदस्यता पुजा गगड़ का सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि 20 बच्चै को तिलक लगाकर कापी पेंसिल, रबर, सोपनर, पेन, डायरी, आदि पाठ्य सामग्री का किट वितरित किया गया। उत्सव में स्नेहलता पटवारी, रेणु कोगटा, स्नेहा काबरा, अनिता नोलखा,दिपिका बल्दवा, बसंता दरगड़, मंजु समदानी, पुजा गगड़, अनुराधा बल्दवा आदि सदस्याएं मौजूद थीं।