भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे स्थित श्री मातेश्वरी गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला को सदभावना सेवा ट्रस्ट की और से कुट्टी मशीन एंव 5 कुर्सिया भेंट की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका स्नेहलता धारीवाल ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट की प्रदाधिकारी कमला चैधरी, प्रमिला सूरीया, निर्मला सिंधवी, बलवीर देवी चोरडिया, निर्मला बुलिया, व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन सहित अन्य उपस्थित थे।
सुवाणा गौशाला को कुट्टी मशीन भेंट की
www.daylife.page