वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली का मदरसा जामिया तैयबा में सम्मान

www.daylife.page

जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल, शास्त्री नगर, मदरसे में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में राजस्थान मुस्लिम वक्फ़ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. खानू खान बुधवाली, विशिष्ट अतिथि जयपुर जिले के सेवादल के अध्यक्ष जनाब पप्पू कुरैशी एवं वार्ड नम्बर 23 के पार्षद हाजी नबाव अली चिराणियां का साफा पहनाकर एवं मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। 

सम्मान समारोह में डॉ. खानू खान बुधवाली ने मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार बच्चे/बच्चियों की पढ़ाई के लिये राजस्थान वक्फ़ बोर्ड की ओर से फीस, किताबे एवं ड्रेस की पूरी-पुरी सहायता करने की बात कही एवं बहुत अच्छी बात कही। बच्चों के हित के लिये कि हर कीमत पर इल्म हासिल करों चाहे तो उसके लिये आपको चीन ही क्यों न जाना पडे़, साथ ही समारोह में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि पप्पू कुरैशी एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक सघं के अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने ये मांग रखी कि प्राथमिक स्तर की उर्दू तालीम को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021 की पालना में शुरू करवाने तथा तृतीय भाषा उर्दू के बजट घोषणा की पालना में छठी क्लास से दसवीं क्लास तक विद्यार्थियों को वाहिनी के अभिभावकों की मांग के अनुसार उर्दू शिक्षा तत्काल शुरू करें एवं राइट टू एजुकेशन कानून के प्रावधानों के अनुसार उर्दू शिक्षक नियुक्त करें। पप्पू कुरैशी एवं अमीन कायमखानी की बातों का समर्थन करते हुये खानू खान ने मांगो को सरकार के समक्ष रखने की भी बात कही।

समारोह में मदरसे में पढ़ने वाले जरूरतमदों व यतीम बच्चों के माता-पिता व मोहल्ले के भी कुछ जरूरतमंद परिवारों को एक-एक किट (जिसमें दो कम्बल, दो दरी, दो चप्पल, दो स्वेटर, दो टी-शर्ट, दो सिर के ऊनी टोपे, एक मच्छर दानी एवं दो किलो खिले हुये चने) तकसीम किए गए।

इस अवसर पर मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल के सचिव कारी मोहम्मद इस्हाक एवं मोहल्ले के जिम्मेदार हाजी हमीद भाई, हुसैन भाई, जरीफ भाई एवं रियाज मोहम्मद तथा मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित था। समारोह के अन्त में जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल के सचिव कारी मोहम्मद इस्हाक ने समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। (प्रेस-विज्ञप्ति)