खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग प्रतियोगिता आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शान्ति जैन महिला मण्डल के तत्वाधान में शनिवार को खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग प्रतियोगिता का आयोजन यश स्वाध्याय भवन में किया गया। मण्डल कि अध्यक्षा स्नेहलता चोधरी, मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि धार्मिक हाँजी गेम सुनिता पीपाड़ा, सुनिता बोरर्दीया,नीतु चोरडिया सिम्मी पोखरना द्रारा, सास बहू कोमेडी मे नेहा छाजेड़, राखी खमेसरा,चेतना चपलोत, गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में सरिता चण्डालिया, हेमलता खेराडा, कनकावती चण्डालिया, अनु चपलोत अंजना छाजेड़, लता कोठारी, अन्जु भण्डार ने भाग लिया। 

विजेताओ को स्नेहलता धारिवाल, बलवीर देवी चोरडिया, इन्द्रा बापना, पदमा दरडा, कान्ता चोधरी, प्रमिला सूर्या द्रारा पुरुस्कृत किया गया। टोप टेन लक्की ड्रा में ज्ञानदेवी बुरड़, विमला सिसोदिया, शिल्पा लोढा, सुजाता सुराणा, सनिता बोरर्दीया, सुरेखा पीपाड़ा ,मेना चण्डालिया, पुजा कोठारी, ज्योति टुकलिया,सुनिता ने भाग लिया। इस दौरान नेहा चोरडिया ,चन्दा कोठारी, मधु मेडतवाल, अरूणा पोखरना, सरोज गोलेच्छा, अल्का बम्ब, कृष्णा चोधरी, प्रतिभा बडोला, सरिता चोधरी, गरिमा रांका, प्रमिला कोचिटा, प्रेरणा लोढा, ज्योति सांखला, सुशिला दुगड, पुष्पा गौखरू, लाड मेहता, संजुलता बाबेल, निर्मला बुलिया सहित कई महिलाए उपस्थित थी।