सच्चा मार्गदर्शक हो, तो जीती जा सकती है जीवन की हर एक दौड़

www.daylife.page 

जयपुर। जिंदगी है तो मुश्किलें हैं, मुश्किलें हैं तो रास्ते हैं और यह उतार-चढ़ाव लगातार बने रहते हैं। ऐसे में जरूरत होती है, हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने की और हौसला ना हारने की। जो व्यक्ति समस्याओं से हमेशा दूर भागने का प्रयास करता रहता है, समस्याएँ उसके सामने ज्यादा आती रहती हैं। ऐसे में अगर आपके मनोबल को बनाए रखते हुए कोई सच्चा मार्गदर्शक आपके जीवन की चौखट पर दस्तक दे दे, तो जीवन की दौड़ में अव्वल आने से आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। 

ऐसा ही एक जीता-जागता उदाहरण आईआईएफएल सिक्योरिटीज के सीईओ संदीप भारद्वाज देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप के माध्यम से लेकर आए हैं। अपने कू पेज पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ भारद्वाज कहते हैं: एक मार्गदर्शक वह होता है जो आपको अपना रास्ता रोशन करने के लिए दीए से रोशनी नहीं देता, बल्कि वह होता है जो आपको आग बनाना सिखाता है। विश्वास और सौहार्द के साथ जो चीज शो को अपना बना लेती है वह यह है कि मार्गदर्शक कितनी सूक्ष्मता से धीमा हो जाता है ताकि धावक आगे निकल सके।

दरअसल, उन्होंने दौड़ से संबंधित एक प्रतिस्पर्धा का वीडियो कू ऐप पर साझा किया है, जिसमें धावक की आँखों को काली पट्टी से ढंक दिया गया है और धावक के साथ दौड़ता कोच उसका मार्गदर्शन कर रहा है। यह किसी मिसाल से कम नहीं है कि कोच धावक के साथ दौड़ते हुए इस बारीकी और सटीकता से उसका मार्गदर्शन कर रहा है, जैसे कि उसे मार्गदर्शन को समझाने और धावक को इसे समझने में महारत हासिल हो। 

यदि इस वीडियो पर गौर किया जाए, तो यह अपने में बहुत बड़ा संदेश और सीख लिए हुए है। एक मार्गदर्शक वह होता है जो आपको अपना रास्ता रोशन करने के लिए महज़ दीए से रोशनी नहीं देता, बल्कि वह होता है जो आपको आग बनाना सिखाता है। एक सच्चे मार्गदर्शक की महत्ता तब वजूद में आती है, जब आपको सफलता के शिखर पर पहुँचा देती है।

सही ही तो है, एक सच्चा मार्गदर्शक आपको जीवन की दौड़ में कभी हारने नहीं देता। जरूरत है तो बस उसे पहचानने की, क्योंकि किस्मत बार-बार हमारी चौखट पर दस्तक नहीं देती। उसे संभालकर रखिए और कोशिश कीजिए कि आप भी किसी के जीवन में सच्चे मार्गदर्शक के रूप में रंग भर सकें।