www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री प्राज्ञ जैन महिला मण्डल की सदस्याओ ने अध्यक्ष नीलू पानगड़िया एवं मंत्री किरण सेठी के नेतृत्व में जमुना विहार स्थित काइनहाउस पहंुचकर निराश्रित गायों को हरा चारा एवं गुड खिलाया। इस दौरान कांता चोधरी, सुनीता पीपाड़ा, मधु मेड़तवाल, मधु सांखला, स्नेहलता धारीवाल, बसंता डांगी, भंवर देवी सेठी, रजनी डोसी, ज्योति पोखरना, नीलू खटोड, सीमा सिसोदिया, सुशीला नाहर, सुशीला दूगड, अरुणा पोखरना, मधु लोढ़ा, प्रीति सुराणा, खुशबू खटोड़, स्नेह लता बोहरा, शोभा लोढ़ा, ललिता पीपाड़ा, जतन देवी लोढ़ा सहित कई सदस्याये उपस्थित थी।