www.daylife.page
भीलवाडा। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक श्रमिक संस्था गांधी मजदूर सेवालय में प्रदेश इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश व्यास की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, सलाहकार सुरेश चंद्र श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इंटक में नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक व्यास ने बताया कि जिला इंटक की बैठक में नवनिर्वाचित सलाहकार सुरेश चंद्र श्रीमाली ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव दिया कि श्रमिक वर्ग की मांगों, समस्याओं एवं सुविधाओं से संबंधित एक संयुक्त मांग पत्र सरकार, प्रशासन एवं नियोजकों को भेजकर शीघ्र निस्तारण हेतु देगी, जिसका निदान नहीं होने पर जिला इंटक के नेतृत्व में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
साथ ही सभी पदाधिकारी जल्दी ही भीलवाड़ा शहर के सभी वार्डों में श्रमिक वर्ग के ई-श्रमिक कार्ड एवं पट्टे आदि बनवाने और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए लाभकारी चिरंजीवी योजना का लाभ दिलाने को नगर परिषद, नगर विकास न्यास और श्रम विभाग के सहयोग से कैंप लगाकर उन्हें लाभान्वित कराएगी। बैठक में राजस्थान प्रदेश इंटक में नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, संयुक्त महामंत्री कान सिंह चुंडावत, कन्हैया लाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, संयुक्त मंत्री हरिप्रकाश जोशी, सत्यनारायण सेन, मेवाराम खोईवाल एवं अधिवक्ता प्रीति शर्मा का साफा, शाल आदि ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।