भीलवाड़ा शाखा में हो रहे कार्यों ओर सेमिनार के लिए भीलवाड़ा शाखा की प्रशंसा की
www.daylife.page
भीलवाडा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेंट्रल कौंसिल के चुनाव गत माह आयोजित किये गए थे जिसके नवनिर्वाचित रिजनल कौंसिल सदस्य अजमेर से सीए अंकित सोमानी ने भीलवाडा शाखा का दौरा किया। शाखा अध्यक्ष सीए पिरेश जैन ने बताया कि शाखा समिति सदस्यों द्वारा सोमानी का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह प्रदान कर के सम्मानित किया एवं शाखा सम्बंधित गतिविधियों सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी।
नवनिर्वाचित रिजनल कौंसिल सदस्य अजमेर से सीए अंकित सोमानी ने अपने उदबोधन में भीलवाड़ा ब्रांच में हो रहे कार्यों ओर सेमिनार के लिए भीलवाड़ा ब्रांच की प्रशंसा की। शाखा द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत स्कॉलरशिप का चेक दिया। शाखा सचिव निर्भीक गांधी ने बताया की शाखा द्वारा संचालित किये जा रहे स्कोलरशिप फण्ड के तहत जरूरतमंद सीए विद्यार्थी को 22 हजार का चेक देकर आर्थिक सहायता की गयी। ज्ञात हो की ब्रांच द्वारा जरूरतमंद विधार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए एक फंड की स्थापना की गयी थी जिसमे अतुल सोमानी, ओमप्रकाश डाड, दिलीप गोयल, प्रिया चैधरी, रवि नरेडी सहित् भीलवाड़ा शाखा के सदस्यों द्वारा नियमित तोर पर स्वेछिक योगदान किया जाता है। इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार, शाखा समिति सदस्य नवीन कोगटा एवं आलोक पलोड़ उपस्थित थे।