राजस्व मंत्री जाट से की कृषि वैज्ञानिकों ने मुलाकात

www.daylife.page

भीलवाडा। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के वैज्ञानिकों के एक दल ने राजस्व मंत्री राम लाल जाट से मुलाकात की और कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा, कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र शाहपुरा के विभिन्न विकास कार्य योजनाओं की जानकारी दी। 

वैज्ञानिकों ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा प्रकाशित कृषि कलेण्ड़र वर्ष 2022 राजस्व मंत्री को भेंट किया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के डीन डॉ. किशन लाल जीनगर, विशेषाधिकारी डॉ. शिवदयाल धाकड, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव, फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे।