पूर्व मुख्यमंत्री सुखाडिया की पुण्यतिथि मनाई

www.daylife.page

भीलवाड़ा।  जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहन लाल सुखाड़िया को पुष्पाजंलि अर्पित कर याद किया गया। जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि इस दौरान मधू जाजू, मंजू पोखरना, हेमराज आचार्य, मेवाराम खटीक, राकेश पाटनी, दुर्गेश पानेरी, मुकेश खोईवाल, राजकुमार प्रजापत, शिवराज सुराणा, रेखा भट्ट, दीपमाला लोट, काजल खान, सुमन महात्मा, रामन चावला व लेहरु जाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।