शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां बड़ा बाजार स्थित खटीकों की हथायी में जलदाय विभाग की करीब चालीस साल पुरानी पेयजल लाईन जाम होने सैंकड़ों उपभोक्ताओं के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां के अनेक उपभोक्ताओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता जग्गाराम वर्मा से लेकर विभाग के काम करने वाले कार्मिकों तक इस बारे में बताया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है।
यहां के लोगों ने एक माह पहले भी लिखित में विभाग को जानकारी देना बताया है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह पेयजल कितने टाईम से जाम पड़ी है। अब इस पेयजल लाईन से रूक रूककर पानी तो आता है लेकिन इसके साथ कचरा भी आना बताया जा रहा है, पानी किल्लत होने से लोगों को गर्मी शुरू होने से पहले ही यह समस्या सताने लगी है। इस मौहल्ले में रहने वाले हरीशचन्द, पवन कुमार, चन्द्रप्रकाश, रामस्वरूप, कालू, दीनदयाल, श्रवण चावला, इन्द्रादेवी ने विभाग से गुहार लगायी है कि मौहल्लेवासियों की इस ज्वलन्त समस्या का शीघ्र निवारण कर उनको राहत दी जाये।